Pm मोदी 21 से 24 जून 2023 तक अमेरिका में अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं
इस दौरान मोदी अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध होटलों में से एक विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में रुकेंगे
यह आलीशान होटल अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास में ही है
यहां अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर आने वाले विदेशी मेहमान या किसी राष्ट्र प्रमुख के ठहरने की व्यवस्था की जाती है
यह बहुमंजिला इमारत शहर के केंद्र में प्रसिद्ध पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर व्हाइट हाउस और विश्व युद्ध स्मारक के पास स्थित है
यह होटल अमेरिका के ऐतिहासिक स्थानों के राष्ट्रीय रजिस्टर में सूचीबद्ध है
इसका 200 वर्षों का अमेरिकी राष्ट्रपतियों अन्य देशों के गणमान्य व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों की मेजबानी करने का एक समृद्ध इतिहास है
विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल होटल साल 1816 में अस्तित्व में आया था 1986 में इसका पुननिर्माण किया गया
Pm मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडन से व्हाइट हाउस में 22 जून को मुलाकात होगी
अमेरिका में मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय भोज स्टेट डिनर भी होगा
Thanks For Reading Up Next नदी से बहने लगी पानी की जगह खून क्या है माजरा View Next Story
Next