Mirzapur News: आयकर अधिकारी बन वसूली करने वाला उप निरीक्षक गया जेलMirzapur News: आयकर अधिकारी बन वसूली करने वाला उप निरीक्षक गया जेल

Mirzapur News: के कटरा कोतवाली क्षेत्र में Income Tax officer (आयकर अधिकारी) बन कर व्यापारियों से वसूली करने वाले दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग में मानव तस्करी रोधी इकाई में तैनात उपनिरीक्षक आरोपी राकेश पांडेय और तीन सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है।

Income Tax officer (आयकर अधिकारी) बनकर व्यापारी से अवैध वसूली के आरोपी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उसके साथ गए तीन सिपाहियों को निलंबित कर जांच बैठाई गई है।

Mirzapur News: Income Tax officer (आयकर अधिकारी) बन वसूली करने वाला उप निरीक्षक गया जेल
Mirzapur News: Income Tax officer (आयकर अधिकारी) बन वसूली करने वाला उप निरीक्षक गया जेल

वसूली करने आए संदिग्ध अधिकारी का वीडियो सौंपा

कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा और जंगी रोड़ निवासी दुकानदारों ने पुलिस को फर्जी आयकर अधिकारी बनकर वसूली करने वाले लोगों की जानकारी दी थी। पुलिस को वसूली करने आए संदिग्ध अधिकारी का वीडियो भी सौंपा था। जांच के दौरान पुलिस को वीडियो में दिख रहे एसआई की जानकारी मिली। वीडियो में रुपया लेते हुए भी रिकार्डिंग किया गया है।

एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि जांच के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर आरोपी एसआई को और उसके साथ दुकान पर जाकर बाहर ही खड़े रहने वाले तीन सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जबकि सिपाहियों के खिलाफ जांच बैठाई गई है। जो पुलिस विभाग के ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात हैं । विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी एसआई को जेल भेज दिया गया

सिपाहियों के खिलाफ जांच बैठाई गई

दुकानदार सत्य नारायण मौर्या निवासी शुक्लहा ने पैसे लेने का शिकायत करते हुए वीडियो देकर थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द से जांच कराने के बाद उप निरीक्षक राकेश पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देकर वसूली करने का मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने दुकान के बाहर खड़े अन्य तीन पुलिसकर्मियों को जांच पूर्ण होने तक निलंबित कर दिया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद उप निरीक्षक राकेश पांडेय को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अब विभागीय जांच की जाएगी। विभागीय जांच के बाद बर्खास्तगी आदि की कार्रवाई भी हो सकती है

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor