लखनऊ: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे. रजनीकांत झारखंड से लखनऊ आए हैं. वह यहां सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. उनके साथ वह अपनी फिल्म जेलर देखेंगे. जेलर रजनीकांत की न्यू रिलीज मूवी है. बताया जा रहा है कि सीएम शनिवार को रजनीकांत से मिलेंगे.
रजनीकांत इससे पहले साल 2021 में लखनऊ आ चुके हैं. यहां उन्होंने अपनी फिल्म भी शूट की थी. उस दौरान इमामबाड़ा से लेकर चौक और लक्ष्मण गौशाला तक शूटिंग की थी. रजनीकांत इससे पहले साल 2018 में भी लखनऊ अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे. उस दौरान वह करीब 400 लोगों के साथ पूरी ट्रेन बुक करा कर लखनऊ पहुंचे थे.
एयरपोर्ट प्रशासन ने किया स्वागत
एयरपोर्ट प्रशासन ने लखनऊ पहुंचने पर रजनीकांत का स्वागत है. एयरपोर्ट की टीम ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया है. लखनऊ में रजनीकांत दो साल बाद आए हैं. तब वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे. हालांकि उस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की वजह से उनकी शूटिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
72 साल की रजनी की जेलर धूम मचा रही
72 साल के रजनीकांत की फिल्म जेलर मौजूदा समय शानदार कमाई कर रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म ने एक सप्ताह के अंदर करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. पहले ही दिन फिल्म ने 48 करोड़ रुपए कमाए थें. रजनीकांत की मूवी 10 अगस्त को रिलीज हुई थी.
यूपी में नहीं मिल पाए ज्यादा शो
गदर – 2 की वजह से रजनी की इस फिल्म को यूपी में ज्यादा शो नहीं मिल पाया. यह फिल्म तमिल, तेलगु, हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुई है. लेकिन हिंदी में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शो नहीं मिल पाया है. दिल्ली एनसीआर जैसी जगहों पर फिल्म के जितने शो हैं, उसमें भी फिल्म से बड़ी कमाई की है.
रजनीकांत की मूवी जेलर के बारे में
जेलर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत एक जेलर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में रजनीकांत के साथ पूजा हेगड़े, राधिका मदान और अरविंद स्वामी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन पेरुवेज़ मुखर्जी ने किया है.
रजनीकांत का यूपी में भारी क्रेज
रजनीकांत का यूपी में भारी क्रेज है. उनके फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं. रजनीकांत के आने की खबर से लखनऊ में उनके फैंस में उत्साह का माहौल है. वे सभी रजनीकांत को देखने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं.