उदयपुर, 11 फरवरी। जिले के टीडी थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव शुक्रवार शाम करीब 6 बजे ग्राम पंचायत जाबला के रोनिया फला की पहाड़ी पर जंगलों में फंदे पर लटके मिले.
बकरियां चराने वाली एक महिला ने दोनों के शव को फंदे से लटके देखा तो उसने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. मौके पर टीडी थाना पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची. दोनों के शवों को उतरवाकर टीडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. घटना स्थल के पास ही युवक की बाइक खड़ी मिली थी. जिसके नम्बरों के आधार पर पुलिस ने इनके परिजनों का पता लगाया और घटना के बारे में सूचना दी.
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय फतहसिंह पुत्र डुले सिह निवासी कुंडनी गींगला और युवती 18 वर्षीय उषा कंवर पुत्री नाहर सिंह निवासी जगत रोबा कुराबड़ के रूप में हुई है. शनिवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम होगा. थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि युवती एक दिन पहले से घर से लापता थी. इस बारे में परिजनों ने कुराबड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी थी. प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले थे और पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग में थे. दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. शुक्रवार को दोनों ने प्रेम प्रसंग में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.