2 Husband-Wife Collector in Rajasthan: IAS ट्रेनिंग के दौरान कुछ दोस्ती ऐसी हुई कि बाद में वह रिश्तें पति-पत्नी के रूप में बदल गए. आज हम एक ऐसी ही जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी दोस्ती लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) से शुरू होती है और बाद में दोनों एक-दूसरे से शादी कर एक ही कैडर में आ जाते हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं. 2015 बैच के IAS जसमीत सिंह व अर्तिका शुक्ला (IAS Jasmeet Singh and Artika Shukla) की. UPSC-2015 में जसमीत सिंह को तीसरी और अर्तिका शुक्ला को चौथी रैंक मिली थी. हालांकि जसमीत को राजस्थान कैडर मिला लेकिन अर्तिका को केंद्र शासित प्रदेश (UT) कैडर मिला था. लेकिन शादी के बाद वह राजस्थान आ गई. फिलहाल यह कपल राजस्थान में दो जिलों की कमान संभाल रहे हैं.
प्रदेश में सीएम गहलोत ने 19 जिलों का ऐलान किया. इन जिलों में नए अधिकारी के तैनाती की गई. इनमें दो जिलें ऐसे हैं, जिनमें पति-पत्नी को कलेक्टर के पद पर लगाया गया है. इनमें IAS जसमीत सिंह को फलौदी और IAS अर्तिका शुक्ला को दूदू जिले में कलेक्टर के पद पर लगाया गया है. इससे पहले दोनों यहां विशेषाधिकारी के रूप में इन जिलों में काम कर रहे थे. खास बात यह है कि दोनों अधिकारी की कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग हैं और दोनों को ही नए जिलों में कलेक्टर बनने का मौका दिया गया है