Rajasthan News – Rajasamand Alert: बिपरजॉय के चलते राजस्थान में जून के महीने में भीषण बारिश और आंधी का दौर जारी है. इसके चलते कई हिस्सें जलमग्न हो गए तो कहीं जगह परेशानियां बढ़ गई है. ऐसे ही कुछ हालात Rajasamand में है. जहां जिले की लाइफ लाइन कहे जानी गोमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बारिश का दौर जारी रहने से गोमती चौराहे इलाके में हाईवे के ऊपर नदी का पानी बह रहा है.
जानकारी के मुताबिक सियाणा-धायला पुलिया पर पानी तेजी से बह रहा है. वहीं, जिले में बारिश से हुए हादसे में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल ये स्थिति आगे भी जारी रह सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है.
इन सबके बीच प्रशासन भी मुस्तैद है. नदी के बहाव क्षेत्र के पास जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है. साथ ही एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़ ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. राठौड़ ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग अपने घरों में ही रहे. आज दिन भर में मूसलाधार बारिश के कारण कहीं जगह मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं, जिन्हें खुलवाया जा चुका है. फिर भी सुरक्षा को देखते हुए घरों से बाहर ना निकले. उन्होंने कहा कि होटलों में रुके हुए टूरिस्ट भी बेवजह किले की तरफ ना जाएं. क्योंकि यह मार्ग चट्टानों से घिरा हुआ है.
गोमती ने धायला किया क्रॉस, अब नहीं है कोई एनीकट, पानी की वेग तेज, जिले में आगामी 24 घंटे में अति बारिश की चेतावनी
Rajasamand बिपरजॉय तूफान (bifarjoy) का असर अब दिखाई देने लगा है। गोमती नदी धायला पार कर राजसमंद की सीमा में प्रवेश कर गई है। पानी का वेग काफी तेज होने के कारण अब कभी भी राजसमंद झील में पानी पहुंच सकता है। गोमती नदी को देखने के लिए धायला की पुलिया और छापरखेड़ी में लोग पहुंच गए हैं। वहां पर जयकारे लगाकर गोमती नदी का स्वागत करने में जुटे हैं। गोमती नदीं के चलते से 2017 में राजसमंद झील छलकी थी। इसके बाद से झील में गोमती से पानी नहीं पहुंचा। इसके कारण लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं।
पिछले साल भी रामदरबार छलकने के बाद गोमती चली जरूर थी, लेकिन उसका पानी राजसमंद नहीं पहुंच पाया था। सिंचाई विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी वहां पर पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। वर्तमान में बारिश का दौर जारी है। आगामी 24 घंटों में पाली, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कही- कंही पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।
कुंभलगढ़ उपखंड मुख्यालय पर लगे वर्षा मापी यंत्र के अनुसार 24 घंटे में 5 इंच और अब तक कुल 8 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जहां राजसमंद झील को भरने वाला राम दरबार एनिकट रविवार सुबह 5 बजे छलक गया है। इसके बाद गोमती नदी पूरे वेग से राजसमंद की तरफ बढ़ रही है। सिंचाई विभाग के अनुसार छापरखेड़ा में गेज लगा हुआ है। वहां पहुंचने के बाद ही राजसमंद झील में पानी की आवक कब तक हो सकती है इसकी सही जानकारी मिल सकती है। तेज बारिश के चलते एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़ और तहसीलदार रणजीत सिंह चारण भी निरीक्षण पर निकल गए है। बारिश में कुंभलगढ़ दुर्ग मार्ग पर गिरी चट्टानों और पत्थरों को हटवाया जा रहा है।