Ashok Gehlot Injured : अंगूठे में सीएम अशोक गहलोत को चोट, SMS Hospital में हुआ उनका इलाजAshok Gehlot Injured : अंगूठे में सीएम अशोक गहलोत को चोट, SMS Hospital में हुआ उनका इलाज

Chief Minister Ashok Gehlot Injured: Thursday शाम पैर में चोट लगने के कारण एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया. बताया जा रहा है कि किसी नुकीली चीज के लगने से पैर मुड़ने के बाद ब्लीडिंग होने के चलते उन्हें एसएमएस अस्पताल लाया गया. Chief Minister गहलोत के बाएं पैर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हुआ है.

Screenshot 2023 06 29 at 10.10.05 PM

इलाज के बाद हॉस्पिटल से रात करीब आठ बजे गहलोत घर के लिए रवाना हो गए. उन्हें अब Doctors ने पूरी तरह ठीक बताया. साथ ही, एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है. एक हफ्ते बाद फिर उनका चेकअप किया जाएगा.

सीएम गहलोत के दोनों पैरों में चोट , दाएं पैर के अंगूठे का नाखून निकला, और बाएं पैर में हेयर लाइन फ्रैक्चर, चिकित्सकों ने सीएम को 7 दिन के आराम की दी है सलाह, 7 दिन बाद फिर से की जाएगी जांच

Thursday शाम करीब छह बजे Chief Minister निवास में नुकीली चीज चुभने के बाद गहलोत के पैर से हल्का खून बहने लगा था. उन्हें फौरन एसएमएस हॉस्पिटल की Emergency में लाया गया. यहां Doctors ने एक्सरे, ईसीजी समेत तमाम रूटीन चेकअप किए. हॉस्पिटल स्टाफ व्हील चेयर पर ड्रेसिंग रूम लेकर गया और खून निकलने वाली जगह Doctors ने सबसे पहले ड्रेसिंग की.

उसके बाद पैर का एक्सरे करवाया. उनके बाएं पैर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर निकला. इस दौरान एसएमएस के प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा, हड्डी रोग विशेषज्ञों और जनरल फिजिशियन की टीम मुस्तैद रही.

Chief Minister Ashok Gehlot Injured : अंगूठे में सीएम अशोक गहलोत को चोट, SMS Hospital में हुआ उनका इलाज
Chief Minister Ashok Gehlot Injured : अंगूठे में सीएम अशोक गहलोत को चोट, SMS Hospital में हुआ उनका इलाज

ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेशवासियों की शुभकामनाओं और आशीर्वाद से Chief Minister गहलोत अब ठीक हैं. चोट लगने से उनके बाएं पैर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर और दायें पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया है. उपचार के बाद अस्पताल से Chief Minister निवास वापस आ गए हैं.

Chief Minister के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी समेत अन्य नेता भी एसएमएस पहुंचे. गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्रवधू हिमांशी गहलोत और पौत्री भी हॉस्पिटल पहुंचीं.

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor