सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स का नया ट्रेंड चल पड़ा है – पब्लिसिटी के लिए कुछ भी बोल दो! इसी कड़ी में अब इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर जमकर बवाल मच रहा है।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब अपूर्वा से उनके ड्रीम पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया, वो सुनकर लोग हैरान रह गए। उन्होंने कहा, “मुझे पति चाहिए 6 फुट 4 इंच का और नीचे वाला 6 इंच का होना चाहिए!” इस बयान के बाद इंटरनेट पर जैसे भूचाल आ गया।
लोगों ने लगाई लताड़, पूछा – यही है आज की नारीवाद?
अपूर्वा के इस बयान को सुनकर कई लोग आगबबूला हो गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि अगर कोई आदमी इस तरह की बात करता, तो अब तक उस पर महिला आयोग केस ठोक चुका होता।
एक यूजर ने लिखा – “अगर कोई लड़का लड़कियों के फिगर पर ऐसा कमेंट करता, तो अब तक उसे गालियां पड़ रही होतीं।”
दूसरे ने कहा – “क्या यही फेमिनिज्म है? महिला अधिकार सिर्फ अपने फायदे के लिए?”
कंट्रोवर्सी के जरिए फेम?
अपूर्वा मखीजा कोई पहली इन्फ्लुएंसर नहीं हैं जो इस तरह की बेहूदी बातें कर रही हैं। इससे पहले भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अजीबो-गरीब बयान देकर खुद को चर्चा में लाने की कोशिश कर चुके हैं। सवाल ये उठता है कि क्या अब लाइमलाइट पाने के लिए ऐसे ऊटपटांग बयान देना जरूरी हो गया है?
अब देखना ये है कि इस बयान पर कोई कार्रवाई होती है या ये भी सिर्फ एक और वायरल कंट्रोवर्सी बनकर रह जाती है!