‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर मचा बवाल अब अपने चरम पर है। जब गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी तो समय रैना ने झटपट अपने सारे एपिसोड डिलीट कर दिए! अब सवाल ये उठता है—गलती की थी तो अब डर क्यों लग रहा है?
डिलीट कर के क्या साबित करना चाहते हैं?
समय रैना ने खुद बयान दिया कि “अब संभालना मुश्किल हो गया था।” अरे भाई, जब गंदी बातें ऑन कैमरा बोल रहे थे, तब तो बड़ा मजा आ रहा था? अब पुलिस की सख्ती दिखी तो पसीने छूटने लगे?
रणवीर अल्लाहबादिया और गैंग की बढ़ी मुश्किलें!
समय रैना के अलावा रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा भी इस मामले में बुरी तरह फंस चुके हैं। पुलिस जांच जारी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी भी हो सकती है।
डिलीट करने से नहीं मिटेगा पाप!
समय रैना ने सोचा होगा कि एपिसोड डिलीट कर देने से मामला ठंडा पड़ जाएगा। लेकिन भाई, इंटरनेट कभी कुछ नहीं भूलता! वीडियो के स्क्रीनशॉट्स और क्लिप्स पहले ही वायरल हो चुके हैं। जनता भी अब सिर्फ माफी से मानने वाली नहीं है!
अब देखना ये है कि रणवीर और गैंग इस मुसीबत से कैसे निकलते हैं या फिर जेल की हवा खाने की तैयारी करते हैं!