जयपुर, 15 जनवरी 2023: जयपुर में एक घर में बंद 5 कुत्तों को छुड़वाया गया है. जिन्हें किराएदार मकान में बंद कर चला गया था. कुत्तों की भौंकने की आवाज सुनकर लोगों ने एनजीओ को जानकारी दी. इसके बाद ऐनिमल लवर अबू हैदरी मौके पर पहुंची. भाकरोटा पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा और कुत्तों को रेस्क्यू किया.
भांकरोटा थाने के एएसआई भंवर सिंह ने बताया- जयसिंहपुरा गांव में राजेंद्र के मकान में अनिल कुमार प्रजापति और उसकी पत्नी मंजू प्रजापति किराए पर रहते थे. 14 तारीख से कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह मकान पर ताला लगाकर गायब हैं. वह यहां पर कुत्ते पाला करते थे. 15 तारीख को जब कुत्तों का शोर रुकने का नाम नहीं ले रहा था तो स्थानीय लोगों ने ऐनिमल लवर अबू हैदरी को जानकारी दी. अबू हैदरी रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंची.
मकान से कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही है. वहीं, जिस मकान में कुत्ते बंधे हुए हैं. उस मकान में लोक लगा हुआ हैं. इस पर पुलिस ने पहले मकान मालिक का पता लगाया तो पता चला कि राजेंद्र नाम के व्यक्ति का यह मकान हैं. जिस पर पुलिस ने राजेंद्र से किराएदारों की जानकारी मांगी, लेकिन राजेंद्र के पास उनकी कोई जानकारी नहीं मिली.
इन ब्रीड को कुत्ते मिले
जिस पर पुलिस ने एनजीओ और आम लोगों के बीच में मकान का ताला तोड़ा. कुत्तों को रेस्क्यू कराया. इस मकान में 1 देशी कुत्ता, जर्मन शैफड़, शेन बनाड़, पिटबुल मिक्स, बराट वाइलर मिले जिन्हे एनजीओ ने शैल्टर हाउस पहुंचाया.
अबु हैदरी ने बताया- कुत्तों को रखना अच्छी बात है. अगर कोई व्यक्ति उनकी देख रेख नहीं कर सकता तो उसे कुत्ते नहीं पालने चाहिए. इस तरह उन्हें बंद मकान में बांधना,खाना-पीना नहीं देना अपराध हैं. इसलिए दोनों किराएदारों के खिलाफ भांकरोटा थाने में पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई करने के लिए एप्लिकेशन दे कर आए हैं.
कुत्तों की हालत ठीक है और उन्हें फिलहाल एनजीओ के शैल्टर हाउस में रखा गया है. जहां उन्हें भोजन, पानी और साफ-सफाई की उचित सुविधाएं मिल रही हैं. एनजीओ की कोशिश है कि जल्द ही कुत्तों को नए घर मिल जाएं.