Bhojpuri Film Actress Priyanka Pandit MMS Video Leaked: इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि किसी ने सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए उनका नाम किसी और के वीडियो में जोड़ दिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा, ‘मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।’ पंडित ने खुलासा किया कि उनका करियर बर्बाद हो गया है। प्रियंका पंडित ने बताया कि इस वीडियो की वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा है.
Bhojpuri Film Actress Priyanka Pandit: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) अपने बोल्ड और आकर्षक अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. फैंस उनके अभिनय के साथ-साथ उनके लुक्स के भी दीवाने हैं. प्रियंका पंडित उर्फ गार्गी पंडित (Gargi Pandit) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं इसलिए उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. प्रियंका (Priyanka) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं यही वजह है कि उनके 6 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं.
Table of Contents
Bhojpuri Film Actress Priyanka Pandit की फोटो पर लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स
हाल ही में प्रियंका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम (Priyanka Pandit Instagram) पर एक बेहद बोल्ड फोटो पोस्ट की है जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, प्रियंका ने इस फोटो के साथ आध्यात्मिक गुरू ओशो (Osho) के विचार कैप्शन में लिखे हैं. ये विचार अश्लीलता पर टिप्पणी करते हैं. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- “अश्लीलता हमारी अपनी खोज है, ईश्वर की नही. अगर ईश्वर की होती तो वह हमें कपड़े पहनाकर पैदा करते- ओशो”.
वैसे तो प्रियंका की इस तस्वीर और उनके कैप्शन का लोग समर्थन कर रहे हैं मगर बहुत लोग ऐसे हैं जो इस कैप्शन और प्रियंका पंडित की फोटो की आलोचना कर रहे हैं और कमेंट में भद्दी-भद्दी गालियां (Vulgar Comments) दे रहे हैं और काफी बुरी बातें लिख रहे हैं.
इस बीच Bhojpuri Film Actress Priyanka Pandit का एक और वीडियो चर्चा में है, जिसमें वो काफी बोल्ड मेकअप में दिखाई दे रही हैं और साथ में कैप्शन में लिखा है अखिंया के काजल. वीडियो में एक्ट्रेस काफी इंटेंस एक्सप्रेशन्स दे रही हैं. वाडियो पर अभी तक 56 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फोटो में प्रियंका काफी बोल्ड और खूबसूरत लुक में दिख रही हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की ‘शकीरा’ कही जाने वाली प्रियंका पंडित लाखों लोगों के दिलों की धड़कन हैं. उनकी बोल्ड अदाएं फैंस के दिलों को दहला देती हैं. लोग प्रियंका पंडित की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. फिलहाल प्रियंका अपने स्टारडम को एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अभी भी एक अश्लील वीडियो को नहीं भूली हैं, जिसने उनके करियर को बर्बाद कर दिया था।
अश्लीलता पर Bhojpuri Film Actress Priyanka Pandit ने कही बड़ी बात, अब फैंस दे रहे भद्दी-भद्दी गालियां; कभी वायरल हुआ था MMS
पिछले साल एक Priyanka Pandit MMS video leaked हुआ था, जिसे लोगों ने प्रियंका पंडित का बताकर वायरल कर दिया। अब इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. प्रियंका पंडित ने बताया कि कैसे एक वीडियो ने उनकी जिंदगी में हलचल मचा दी थी। भोजपुरी इंडस्ट्री में इस तरह के एमएमएस का वायरल होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन प्रियंका ने इस मुद्दे पर चुप रहने के बजाय पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और कार्रवाई की मांग की.
Bhojpuri Film Actress Priyanka Pandit ने अपने प्राइवेट वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे खिलाफ हो रही साजिश
Priyanka Pandit MMS video leaked इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि किसी ने सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए उनका नाम किसी और के वीडियो में जोड़ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ”मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है.” पंडित बताते हैं कि उनका करियर बर्बाद हो गया है। प्रियंका पंडित ने बताया कि इस वीडियो की वजह से उनका करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रियंका ने साफ कर दिया है कि ये वीडियो क्लिप उनका नहीं है. किसी ने उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया है.
Actress Priyanka Pandit ने भोजपुरी में ‘पवन पुत्र’, ‘इच्छाधारी’, ‘आवारा बालम’, ‘कर्म युग’ और ‘तोड़ दुश्मन की नली राम और अली’ जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रियंका फिलहाल कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं। अब वह फिल्म ‘दिल मत देना मेरी सौतन को’ और ‘पुलिसगीरी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह किशन राय, संचिता बनर्जी, गार्गी पंडित, कनक पांडे, निशा दुबे और प्राची सिंह के साथ फिल्म ‘पांच मेहरिया’ में भी नजर आएंगी