अशोक गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप खाचरियावास की दबंगई का आरोप लगा है। वहीं पुलिस पर रिपोर्ट नहीं दर्ज करने का आरोप लगा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां कथित तौर पर अशोक गहलोत सरकार के मंत्री के भतीजे ने एक होटल के गेस्ट से मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की।
- गहलोत सरकार के मंत्री के भतीजे पर मारपीट का आरोप
- पुलिस पर रिपोर्ट ना दर्ज करने का आरोप
- कथित तौर पर पुलिस के सामने ही हुई घटना
- जमकर मचाया उत्पात, लड़की से जुड़ा है मामला
अशोक गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप खाचरियावास की दबंगई का आरोप लगा है। घटना जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में मंगलवार रात एक होटल की बताई जा रही है। कथित तौर पर जयपुर के वैशाली नगर इलाके के होटल काउंटी इन में देर रात हर्षदीप खाचरियावास अपने कुछ साथियों के साथ होटल पहुंचा और किसी बात को लेकर होटल के गेस्ट से झगड़ा करने लगा और धमकाने लगा।
उसके बाद जब होटल कर्मचारियों ने बीच-बचाव कराया तो हर्षदीप खाचरियावास ने होटल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और होटल में तोड़फोड़ की। ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई
पुलिस के सामने होटल स्टाफ को धमकाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, होटल प्रबंधन ने घटना कि सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर के बाद वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कथित तौर पर मंत्री के भतीजे हर्षदीप खाचरियावास ने होटल कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के सामने ही धमकी दी। वही होटल में पुलिस के सामने ही तोड़फोड़ की और होटल कर्मचारियों से जमकर मारपीट की।
बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम के दौरान वैशाली नगर थाना पुलिस के जवान पूरी घटना को खड़े खड़े देखते रहे। घटना के बाद होटल के मैनेजर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि पूरे मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें लगातार इस मामले में राजीनामा करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। वहीं पुलिस मंत्री एफआईआर भी दर्ज नही कर रही है।
भाजपा ने बोला घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज है और लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हर घटना की FIR दर्ज होती है, लेकिन यह मामला कैबिनेट मंत्री से जुड़ा हुआ है तो पुलिस इस मामले की FIR दर्ज नहीं कर रही।
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास ने जयपुर के काउंटी इन होटल में तोड़फोड़ कर दी। घटना जयपुर के पॉश इलाके वैशाली नगर की है। होटल मालिक अभिमन्यु सिंह के पिता भवानी सिंह की शिकायत पर बुधवार शाम को वैशाली नगर थाना पुलिस ने हर्षदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
मंत्री खाचरियावास के भतीजे ने होटल में की तोड़फोड़, VIDEO:शराब के नशे में होटल गेस्ट और स्टाफ के साथ मारपीट की
होटल मालिक अभिमन्यु सिंह ने बताया- मंगलवार देर रात करीब 10.30 बजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास कुछ दोस्तों के साथ होटल में आया। इस दौरान हर्षदीप और उसके साथियों की होटल के एक गेस्ट के साथ कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद गेस्ट अपने रूम में चला गया। हर्षदीप ने होटल स्टाफ से गेस्ट का रूम नम्बर मांगा। होटल स्टाफ ने गेस्ट की प्राइवेसी को देखते हुए जानकारी नहीं दी। इसके बाद हर्षदीप ने होटल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।
रात करीब 3 बजे तोड़फोड़ के दौरान गेस्ट भी लॉबी में आ गया। पुलिस की मौजूदगी में हर्षदीप और उसके साथियों ने होटल गेस्ट व स्टाफ के साथ मारपीट की। सभी शराब के नशे में धुत थे। पुलिस ने होटल गेस्ट और स्टाफ को बचाने की कोशिश की। पुलिस गेस्ट को अपने साथ थाने ले जाने लगी। इस दौरान गेस्ट के साथ होटल के बाहर भी मारपीट की गई। पुलिस घटनाक्रम देखती रही। पुलिस होटल गेस्ट को लेकर मौके से चली गई। गेस्ट को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। इसके बाद हर्षदीप और उसके साथी होटल के सर्वर रूम में घुसे। वहां मौजूद लड़के के साथ मारपीट की।
होटल मालिक बोला- मुझे धमकाया, कहा- मेरे बाप को फोन लगाऊं क्या
होटल मालिक अभिमन्यु सिंह ने बताया- हर्षदीप ने होटल स्टाफ से मेरा मोबाइल नम्बर लेकर बात की। हर्षदीप ने कहा- वह करण सिंह खाचरियावास का बेटा है। अभी मेरे पिता को फोन लगाऊं क्या। इसके बाद अभिमन्यु ने कहा- होटल आप का ही है, लेकिन होटल में तोड़फोड़ और मारपीट सही नहीं है। फिर हर्षदीप अपने साथियों के साथ चला गया। होटल गेस्ट से मारपीट और तोड़फोड़ के सीसीटीवी फुटेज अभिमन्यु सिंह ने वैशाली नगर थाना पुलिस को दिए, लेकिन तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
होटल मालिक के पिता बोले- जान से मारने की धमकी दी
अभिमन्यु के पिता भवानी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कल से हर्षदीप उन्हें और उनके बेटे अभिमन्यु को जान से मारने की धमकी दे रहा है। बार-बार फोन आने पर उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया तो दूसरे नम्बरों से फोन कर के हर्षदीप बोलता है कि मुख्यमंत्री की भी हिम्मत नहीं है कि उनका फोन नहीं उठाए। ये लोग कल रात से ही धमकियां दे रहे हैं।
होटल कारोबारियों में खासा आक्रोश
होटल में तोड़फोड़, मारपीट और धमकाने के वीडियो सामने आने के बाद अभिमन्यु सिंह ने होटल एसोसिएशन से मदद मांगी है। उनका कहना है कि इस तरह से काम नहीं किया जा सकता। इस पूरे प्रकरण को लेकर होटल कारोबारियों में खासा आक्रोश है। उनका कहना है कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करनी चाहिए।
दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला सहित कई नेताओं ने वीडिया को आगे बढ़ाते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पूनावाला ने ट्वीट किया राजस्थान में ख़त्म हो चुकी है कानून व्यवस्था ! जोधपुर हत्याकांड के बाद अब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे की दबंगई, गुंडों के साथ एक होटल पर किया हमला, दी जान से मारने की धमकी.. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला बोले- ये है राजस्थान में कानून व्यवस्था का असली चेहरा, कांग्रेस का मतलब अराजकता और माफिया की गारंटी! जब सत्ता में बैठे लोग ऐसे कृत्य करेंगे तो कानून-व्यवस्था कैसे बचेगी?