Rajasthan News : बांसवाड़ा. अरथुना में शुक्रवार देर रात एक पिता ने अपने बेटे को तलवार से काट कर मौत के घाट उतार दिया है. 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता अपने बेटे के द्वारा आए दिन घर में झगड़ा व क्लेश करने से बेहद ही परेशान था. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को पकड़ लिया. इसका खुलासा एडिशनल एसपी ने शनिवार दोपहर में किया है.बांसवाड़ा जिले के अरथुना कस्बे में देर रात अपने ही पिता ने सोते हुए बेटे पर तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बेटे को तलवार से हमला करने के बाद आरोपी पिता ने अपने भाई को पूरी सूचना देने के बाद मौके से फरार हो गया.
बांसवाड़ा में पिता ने सोए हुए बेटे की काटी गर्दन, हत्या के बाद भाई को फोन कर बोला- मैंने नरेंद्र को मार दिया
आरोपी के भाई ने अरथुना थाना पुलिस को इस हत्या की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर अरथुना थाना पुलिस पहुंची और उसके बेटे के शव को अपने कब्जे में ले लिया. आरोपी पिता को पुलिस ने कुछ देर की तलाशी अभियान के बाद हिरासत में ले लिया है. एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि अरथुना कस्बे में कल देर रात घरेलू झगड़ों के चलते पिता भवर सिंह ने अपने बेटे 34 वर्षीय नरेंद्र सिंह की हत्या कर दी. हत्या के वक्त उसका बेटा सोया हुआ था तभी पिता ने तलवार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पुछताछ कर रही है. हत्या के सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.
बांसवाडा (Banswara) . बेरोजगार विवाहित पुत्र के गाली-गलौज व मारपीट से त्रस्त पिता ने अपने सोते हुए इस पुत्र के गले पर तलवार से वार किए जिससे बेटे की मौत हो गई. अरथूना थानाधिकारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि अधेड़ भंवरसिंह ने युवा पुत्र की तलवार से गर्दन काटकरहत्या (Murder) कर दी. पुलिस (Police) मौके पर पहुंची.
हत्यारा पिता निजी स्कूल का बस चालक
बताया गया कि युवक बेरोजगार था और आए दिन माता-पिता से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता था. घटना के समय मृतक की पत्नी पीहर गई हुई थी. पुलिस (Police) ने उसे बुलवाया और उसके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इस संबंध में मृतक के चाचा देवीसिंह पुत्र मोतीसिंह चौहान ने पुलिस (Police) को रिपोर्ट दी कि वे चार भाई हैं और सबसे बड़े भाई भंवर सिंह चौहान हैं.
भंवर सिंह का पुत्र नरेन्द्र सिंह (34) गांधीनगर (Gandhinagar) गुजरात (Gujarat) में कार्य करता था लेकिन लगभग दो साल से नरेन्द्र घर पर ही रहता था उसका विवाह दो वर्ष पूर्व शकुन्तला पुत्री जसरत सिंह निवासी पांतली आसपुर से हुआ था. गत शाम देर तक पिता-पुत्र दोनों झगड़ रहे थे. सुबह भंवर सिंह ने उन्हें बताया कि नरेन्द्र सिंह आए दिन झगड़ा करते हुए मारपीट करता था जिससे तंग आकर उन्होंने सुबह लगभग 4 बजे नरेन्द्र के गले पर तलवार चला दी और अब वे थाने जा रहे हैं.
शराब के नशे में आए दिन करता था झगड़ा
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि नरेंद्र शराब पीता था और आए दिन घर के अंदर लडाई किया करता था. कई बार शराब के पैसे नहीं मिलने पर मारपीट पर भी उतारू हो जाता था. इस कारण पूरा परिवार उससे परेशान था. इसी से आहत होकर पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी.
पूछताछ के बाद ही होगा पूरा खुलासा
एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया फिलहाल तो झगड़े का मामला ही सामने आया है. यदि इसमें कोई और भी एंगल निकलेगा तो उसकी भी जांच की जाएगी. हल्के फुल्के झगड़े में कोई भी बाप अपने बेटे की हत्या नहीं कर सकता. फिलहाल पोस्टमार्टम करा दिया गया है मामले में जांच शुरू कर दी गई है.