Bhojpuri Film: मैडज मूवीज प्रस्तुत के बैनर तले बनी भोजपुरी की साफ सुथरी एवं बेहतरीन पारिवारिक फिल्म’ सास भी कभी बहु थी’ की फिल्म का ट्रैलर 1 मिलियन के पार हुआ! फ़िल्म का ट्रैलर काफी लाजवाब लग रहा है जो की पारिवारिक फील दे रहा है , साथ ही साथ ट्रैलर में सास बहू की नोख झोंक, पारिवारिक ड्रामा , इमोशन का भरपूर मनोरंजक है।
फिल्म सास भी कभी बहु थी का ट्रैलर देखकर यह अंदाजा लगा सकते है की आदित्य ओझा और संचिता बनर्जी सहित सभी कलाकारों का अभिनय काफी दर्शको को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में आदित्य ओझा मा और पत्नी के बीच मे फसे है और वो इन दोनो परिस्तिथि को सामना करते अपने परिवार को काफी अच्छे तरह से संभाल रहे है।
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह , समीर आफताब व प्रतीक सिंह है , वही फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा है , लेखक अरबिंद तिवारी है , संगीतकार ओम झा है , गीतकार अरबिंद तिवारी है , डीओपी डीके शर्मा है , नृत्य कानू मुखर्जी है , आर्ट डायरेक्टर रणधीर दास है , कॉस्टयूम विद्या विष्णु का है , पोस्ट प्रोडक्शन थ्री स्टूडियो में हुआ है। फिल्म के मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा , संचिता बनर्जी , किरण यादव , संजय पांडे , प्रकाश जैस , करण पांडेय , श्वेता वर्मा और अन्य कलाकार नजर आएंगे