केंद्र सरकार ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के बढ़ते आर फैक्टर ( R factor) को चिंता जाहिर की है. गृह मंत्रालय ने इसको लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के बढ़ते आर फैक्टर ( R factor) को चिंता जाहिर की है. गृह मंत्रालय ने इसको लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन न किए जाने और कई जगहों पर भारी भीड़ जमा होने को लेकर हिदायत दी गई थी. भारत में बुधवार को कोरोना के 38,792 केस रिपोर्ट हुए जो एक दिन पहले से 23%ज्यादा हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कोविड-19 वायरस के तेजी से बढ़ते मामले चिंता की वजह बन गए हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नार्थईस्टके आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी.
पत्र में कहा गया है कि कई राज्यों में कोविड प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन से, खासकर सरकारी वाहनों और पहाड़ी इलाकों में, इसके परिणामस्वरूप ‘R’ factor कुछ राज्यों में बढ़ गया है. आर फैक्टर का 1.0 से ज्यादा होना कोविड-19 ( COVID-19)के तेजी से प्रसार का संकेत है. संबंधित एजेंसियों से कहा जाए कि वे भीड़ भरे इलाकों, दुकानों, मॉल, बाजार, रेस्तरां, बार, बस स्टेशन, रेलवे प्लेटफार्म, बैंक्वेट हॉल-मैरिज हॉल औऱ अन्य स्थानों पर कोविड से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन करना सुनिश्चित कराएं.गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कहा कि हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित और संक्रमण फैला रहे अन्य स्थानों पर भी कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित हो.
गृह मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. हमें यह याद रखना चाहिए कि वैक्सीनेशन का प्रसार बढ़ा तो है, लेकिन ढिलाई के लिए भी कोई जगह नहीं है. यह पत्र ऐसे वक्त जारी किया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने कोविड नियमों के पालन में ढिलाई को लेकर राज्यों को हिदायत दी है. फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग ( social distancing)के साथ खतरे वाले इलाकों में कोविड प्रोटोकॉल कोलेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई है. उनका कहना है कि भीड़ भरे स्थान कोरोनाकी तीसरी लहर की दावत दे रहे हैं.