‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में जेठालाल का रोल निभाकर मशहूर हुए एक्टर दिलीप जोशी, फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। लेकिन वह ओटीटी की दुनिया से दूर भागते हैं। आज जहां ज्यादातर फिल्म और टीवी स्टार्स ओटीटी पर भी काम कर रहे हैं, वहीं दिलीप जोशी ओटीटी पर आने को उत्सुक नहीं है। दिलीप जोशी पिछले 15 साल से ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ काल हिस्सा हैं। दिलीप जोशी ओटीटी पर क्यों नहीं आना चाहते, इसकी वजह उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि वह अब तक ओटीटी की दुनिया से क्यों दूर हैं और क्यों वह इस मीडियम में आने से बचते हैं। दिलीप जोशी ने बताया कि वह गालियां नहीं दे सकते और ओटीटी के मामले में यही उनकी सबसे बड़ी कमी है।
ईटाइम्स के मुताबिक, Dilip Joshi ने एक इंटरव्यू में ओटीटी पर आने वाले कंटेंट को लेकर बात की और बताया कि वह क्यों इससे दूर रहते हैं, और क्यों इसमें काम नहीं करना चाहते। मालूम हो कि कुछ साल पहले भी दिलीप जोशी ने ओटीटी पर दिखाए जाने पर कंटेंट पर गुस्सा निकाला था। और अब उन्होंने ओटीटी से दूर रहने की वजह बताई है।
दिलीप जोशी ने कहा, ‘जब मुझे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मिला था, तो मैंने नहीं सोचा था कि यह इतने लंबे समय तक चलेगा और इतना पॉपुलर होगा। आज ओटीटी पर कुछ बेहतरीन कंटेंट भी देखने को मिल रहा है। अगर कुछ दिलचस्प सामने आता है तो अच्छा है। लेकिन ओटीटी पर बेवजह की इतनी गाली-गलौज है। यही मेरे लिए एक कमी है। यही दिक्कत है। मैं गाली-गलौज नहीं कर पाऊंगा। कई अच्छे शोज हैं, जिनमें बड़े पैमाने पर गालियां भी हैं। लेकिन पता नहीं क्यों यह मेकर्स की प्राथमिकता है।’