सबरंग अवॉर्ड शो में संजय भूषण पटियाला ने बेस्ट पीआरओ का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया! मुम्बई में बीती रात आयोजित इस अवॉर्ड शो में फिल्म जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की, और इसी दौरान संजय भूषण को उनके शानदार फिल्म प्रचार और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट के लिए सम्मानित किया गया।
संजय भूषण पटियाला पिछले डेढ़ दशक से फिल्म प्रचारक और सेलिब्रिटी मैनेजर के तौर पर भोजपुरी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सुपरस्टार रवि किशन, मनोज तिवारी, पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी जैसे बड़े नामों का सेलिब्रिटी मैनेजमेंट संभाला है और निजी प्रचारक के रूप में भी उनकी पहचान बनी है।
सबरंग अवॉर्ड शो में उन्हें खास तौर पर 2023-2024 में किए गए फिल्मों के प्रचार के लिए बेस्ट पीआरओ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। प्रयागराज के रहने वाले संजय भूषण ने अवॉर्ड पाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरी मेहनत और माता-पिता व बड़ों के आशीर्वाद का नतीजा है। मैं आगे भी इसी तरह से काम करता रहूंगा और फिल्म इंडस्ट्री में अपना योगदान देता रहूंगा।”
संजय भूषण का कहना है कि उन्होंने हर फिल्म का दिल से प्रचार किया है, चाहे वो छोटी हो या बड़ी। यही वजह है कि आज उन्हें इस अवॉर्ड के लायक समझा गया। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये सम्मान उन्हें और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।