बिग बॉस कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मां पर संकट! कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने का दिया आदेश
बिग बॉस की मौजूदा सीजन में नजर आ रही कंटेस्टेंट चाहत पांडे के परिवार की मुश्किलें इन दिनों बढ़ गई हैं। एमपी के दमोह की रहने वाली चाहत की मां भावना पांडे पर कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है – उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। सरकारी टीचर भावना पांडे को एक फाइनेंस कंपनी से लिए गए लोन की किस्तें न भरने के मामले में कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है।
कैसे हुई इतनी बड़ी परेशानी?
चाहत पांडे की मां भावना पांडे ने एक कमर्शियल व्हीकल के लिए श्रीराम फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था, लेकिन उस लोन की किस्तें समय पर जमा नहीं हो सकीं। कंपनी ने इस मामले को दमोह जिला कोर्ट में ले जाकर केस दर्ज कराया, जिसके बाद कोर्ट ने भावना पांडे को बकाया रकम 13 लाख 20 हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया था। बावजूद इसके भुगतान नहीं होने के कारण कोर्ट ने अब कुर्की का आदेश जारी कर दिया है।
कुर्की कार्यवाही के लिए बनी पुलिस टीम
दमोह जिला न्यायालय के न्यायाधीश अमर गोयल ने इस कुर्की कार्यवाही के लिए पुलिस टीम भी गठित की है, ताकि इसे प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके। फाइनेंस कंपनी के अधिवक्ता अनुपम भारती ने बताया कि कोर्ट ने पुलिस को कुर्की में सहयोग देने का आदेश दिया है, और जल्द ही इस आदेश को लागू किया जाएगा।
मुंबई जाने पर रोक की मांग
चाहत पांडे के बिग बॉस में भाग लेने के कारण उनके परिवार की ओर ज्यादा लोगों का ध्यान है, वहीं खबर है कि चाहत की मां भी मुंबई जाने वाली थीं। इसी को देखते हुए अधिवक्ता अनुपम भारती ने कोर्ट से यह भी अपील की है कि कुर्की पूरी होने तक भावना पांडे दमोह से बाहर न जा सकें।