WhatsApp Image 2024 07 12 at 11.41.18 1

भोजपुरी सिनेमा की दो दिग्गज अदाकारा अंजना सिंह और यामिनी सिंह का महामुकाबला के लिए हो जाईये तैयार। क्योंकि भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बहुचर्चित फिल्म “हम साथ साथ हैं” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 जुलाई को भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर होने जा रहा है। यह फिल्म अपने पारिवारिक कहानी और मजबूत भावनात्मक जुड़ाव की वजह से दर्शकों के दिलों पर छा जाने को तैयार है। भोजपुरी दर्शक इस फिल्म को 13 जुलाई यानी शनिवार शाम 6 बजे से अपने परिजनों के साथ मिलकर देख सकेंगे।

इसकी जानकारी आज वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “हम साथ साथ है” के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि फिल्म पहली बार टीवी पर प्रसारित हो रहा है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का उत्साहजनक समर्थन मिला था, उम्मीद है मानसून के इस सीजन में सभी अपने परिजनों के साथ मिलकर हमारी फिल्म देखेंगे.

WhatsApp Image 2024 07 12 at 11.41.18

वहीं, अभिनेत्री अंजना सिंह ने अपनी फिल्म “हम साथ साथ हैं” के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि हमारी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसकी कहानी हमारे पारिवारिक मूल्यों और एकता को खूबसूरती से दर्शाती है।” उन्होंने आगे कहा, “इस फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा।” फिल्म की दूसरी लोकप्रिय अभिनेत्री यामिनी सिंह ने अपनी फिल्म “हम साथ साथ हैं” के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर से पहले फिल्म और अपनी भूमिका की तारीफ की है। यामिनी सिंह ने कहा, “इस फिल्म में मेरी भूमिका दर्शकों के दिलों में उतरने वाली है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे। इसलिए मैं सबसे अपील करुँगी कि आप मेरी फिल्म को जरुर देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।”

गौरतलब है कि फिल्म “हम साथ साथ है” में गौरव झा, देव सिंह, प्रेम सिंह,अंजना सिंह, यामिनी सिंह, शालू सिंह, रंभा साहनी, माया यादव, ललित उपाध्याय हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार अरबिंद तिवारी हैं. छायांकन मनोज कुमार सिंह हैं. संकलन गुर्जंट सिंह और नृत्य: कानू मुखर्जी हैं. कला रणधीर एन दास, वेशभूषा विद्या-विष्णु और कार्यकारी निर्माता कमल यादव और डिजाइनर नर्सू हैं

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor