IMG 20231006 WA0082

यूँ तो आजकल भोजपुरी फिल्में देखने दिखाने के दर्जनों प्लेटफ़ॉर्म और चैनल मौजूद हैं लेकिन इन सभी के बीच एक चैनल है भोजपुरी सिनेमा । इस चैनल पर आजकल एक से बढ़कर एक कन्टेन्ट प्रधान फिल्में टेलीकास्ट की जा रही हैं । यही कारण है कि ओटीटी और डिजिटल दुनिया के बढ़ते प्रभाव के बावज़ूद इस चैनल ने अपनी लोकप्रियता को बरक़रार रखा हुआ है ।

ये आजकल के कम्प्टेटिव वर्ल्ड में बहुत बड़ी बात है की जहाँ बाकी चैनलों में व्यूवरशिप और टीआरपी के लिए मारामारी मची हुई है वहीं भोजपुरी सिनेमा चैनल खामोशी से इन सबके बीच से अपनी धाक जमा जमाकर टीआरपी बटोर ले जा रही है । इस चैनल पर दर्शकों के मूड के हिंसाब से फिल्मों का प्रीमियर किया जाता है और दर्शकों की मांगों के अनुरूप ही फिल्मों का टेलीकास्ट भी किया जाता है । इसी कड़ी में कल यानी 7 ऑक्टूबर को शाम पाँच बजे एक बेहद इमोशनल पारिवारिक ड्रामा फ़िल्म इमली घोटाई टेलीकास्ट की जा रही है ।

img 20231006 wa00834500136073203833813

भोजपुरी सिनेमा पर प्रसारित होने वाले इस भोजपुरी फ़िल्म इमली घोटाई में प्यार मोहब्बत और फिर उसके परिणामस्वरूप पारिवारिक क्लेश को दिखाया गया है । दअरसल इमली घोटाई एक ऐसा रस्म रिवाज है जो किसी भी वर या वधु पक्ष के द्वारा निभाये जाने वाले महत्वपूर्ण रस्म को मामा द्वारा निभाया जाता है । इसी इमली घोटाई को क्यों मुद्दा बनाया गया वही इस फ़िल्म की जान है , इस फ़िल्म में यह दिखाया गया है की किस कदर इंसान अपने परिवार के विरुद्ध जाने पर अपनों द्वारा ठुकरा दिया जाता है । फिर उसको एकजुट करने के लिए कितने प्रयास करने पर भी क्या वे रिश्ते नाते पूर्व की भाँति एक हो पाते हैं !?

यही इस फ़िल्म की मूल कहानी और भावना है । ऐसी ही फिल्में भोजपुरी सिनेमा चैनल की पसन्द हैं जिनको दर्शक आसानी से अपनी आसपास की कहानी समझकर देखें और देखकर आनन्दित हो सकें । भोजपुरी सिनेमा आजकल ऐसे कन्टेन्ट को प्रोड्यूस भी कर रही है और ऐसी बेहतरीन फिल्मों के राइट्स खरीद भी रही है ।

अब बात करें कल टेलीकास्ट होने वाली फ़िल्म इमली घोटाई की तो इस फ़िल्म को शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है जिसके निर्माता हैं अनन्त सिंघल, अपूर्व मेड़तिया व मोनिका सिंह, फ़िल्म का निर्देशन किया है देव पांडेय ने । फ़िल्म के लेखक हैं अरविंद तिवारी और गीत लिखा है प्यारे लाल यादव , सभा वर्मा ने जिनको संगीत से सजाया है राजेश झा ने । फ़िल्म इमली घोटाई के मुख्य पात्र हैं ऋषभ कश्यप गोलू, ऋचा दीक्षित , मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैश, जे नीलम, रितु पांडेय, श्वेता वर्मा । तो कल शाम 5 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल देखना ना भूलें ।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor