कुमकुम प्रोडक्शन & डीबी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म’सास बहू और वो’ की सूटिंग उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में मुहूर्त के साथ फिल्म की सूटिंग आरम्भ हुई! जिसके निर्देशन का बागडोर भोजपुरी फिल्म के मोस्ट मल्टिटाइलेंटेड निर्देशक संतोष मिश्रा संभाल रहे है! संतोष मिश्रा ने एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्मों में निर्देशन किये है! अब निर्देशन के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी कर रहे है!
फिल्म के निर्माता संतोष मिश्रा , खुशी झा और आलोक सिंह है! फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म के टाइटल से साफ साफ पता चल रहा है कि सास बहू और वो मतलब साफ साफ है एक घर मे सास बहू के अलावा वो मतलब दूसरी पत्नी या बाहर वाली है! अब देखना ये है कि वो कौन है! फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा है! डीओपी नीरज त्रिपाठी है! नृत्य प्रसून यादव है! प्रेम सिंह के प्रचारक रितिक कौशिक है!
फिल्म के मुख्य भूमिका में प्रेम सिंह , खुशी झा , आम्रपाली दुबे , रत्नेश बरनवाल , अभय झा , पुष्पेन्द्र जी औए शिव सिंह आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे!