Manoj Bishnoi: एक और जहां कुछ राजनेता चुनाव के बाद ईद का चांद हो जाते हैं, वही कुछ नेता ऐसे भी हैं जो जनता की हर आवाज पर सदैव तैयार खड़े होते हैं. ऐसे ही एक युवा राजनेता है निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई।
लोगों को न्याय दिलाने को ही अपने जीवन का उद्देश्य मानने वाले बीकानेर के पार्षद मनोज बिश्नोई शहर के लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है
गरीब विधवा महिला को न्याय दिलाया:-
धोखे से एक वृद्धा को प्लाट बेचने वाले से बेचे गए प्लाट की राशि ₹275000 वापस वृद्धा को दिलवाई, सूत्रों ने बताया की अंबेडकर कॉलोनी गहरी खान में शौकत नाम के व्यक्ति ने, धोखे से गरीब महिला की उम्र भर की कमाई लेकर प्लाट दे दिया. यह जमीन नगर विकास न्यास की थी. न्यास में कब्जा मानकर तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया. यह महिला अपने बेटे और छोटी बच्चियों के साथ पार्षद मनोज बिश्नोई के पास पहुंची पार्षद मनोज बिश्नोई उस महिला को लेकर जिला कलेक्टर व यूआईटी कमिश्नर से मिले और महिला की स्थिति से अवगत कराया जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे फिर मनोज बिश्नोई ने शौकत नाम के व्यक्ति से जिसने यह भेजा था उस पर दबाव बनाकर महिला को रुपए वापस दिलवाले.
ऐसे ही और अनेक कहानियां Bikaner शहर के लोगों के बीच सुनी जा सकती है
चाहे सड़क पानी बिजली जैसे आम मुद्दों की ओर या प्रशासनिक और व्यक्तिगत अत्याचार मनोज बिश्नोई शहर के लोगों के साथ ना केवल खड़े रहते हैं बल्कि जब तक कार्य पूरा ना हो जाए खुद चैन की सांस लेते हैं. और ना ही प्रशासन को चैन की सांस लेने देते हैं न्याय दिलाने की इसी छवि के कारण यह शहर के लोगों के बीच इतने पॉपुलर हो चुके हैं कि लोग अपने कामों के लिए प्रशासन से पहले इनके पास पहुंच रहे हैं.
शहर के लोगों से बात करने पर पता चला कि लोग अब Manoj Bishnoi को किसी बड़े पद पर देखना चाहते हैं ताकि शहर के विकास के साथ-साथ गरीब और पीड़ित की आवाज बनने वाला एक लीडर असली मिल सके.