पंडित धीरेंद्र शास्त्रीपंडित धीरेंद्र शास्त्री

कुंभलगढ़, 24 मार्च – बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विवादित बयान का साइड इफेक्ट कुंभलगढ़ में नजर आया है। आज सुबह कुछ युवकों ने कुंभलगढ़ दुर्ग पर भगवा ध्वज फहराने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस द्वारा तीन चार लोगों को हिरासत में लेने की सूचना भी दी गई है।

कुंभलगढ़ दुर्ग पर भगवा ध्वज फहराने की कोशिश करने वाले युवकों के अति उत्साह को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। यह सुरक्षा के मामले में गंभीर मामला है, क्योंकि वर्तमान में G20 के डेलीगेट के दौरे के चलते दुर्ग पर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है।

जैसा कि आप जानते हैं, कल उदयपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया था विवादित बयान, जिसमें उन्होंने कुंभलगढ़ दुर्ग को हरा से भगवा करने का किया का था आह्वान। यह बयान लोगों के बीच विवादों का कारण बन गया था।

उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उनके एक बयान को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। धर्मसभा में उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ।

SP बोले- बयान भड़काऊ

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। उनके इस बयान का संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है।

एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया- पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले उत्तेजक शब्दों का प्रयोग किया गया। इसी बयान के बाद कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर गुरुवार रात में उत्पाद मचाने की कोशिश भी की। इस सिलसिले में 5 युवाओं को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें, उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को एक धर्मसभा का आयोजन किया गया था। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी सहिम कई संत-महात्मा मंच पर मौजूद थे।

ये बयान दिया था धीरेन्द्र शास्त्री ने
मंच से बोलते हुए पंडित धीरेन्द्र ने कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगवाने का तीन बार जिक्र किया। कहा, ‘डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। युवाओं की भीड़ को आह्वान करते हुए बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े। क्या ये बात सही है, अगर सही तो क्यों चुप बैठे हो।’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

एक कन्हैया चला गया, अब घर-घर में है, वीरों की भूमि में भगवा लहराएंगे : शास्त्री
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘मेवाड़ में रहने वाले सनातनियों को जातियों में बंट कर नहीं, बल्कि एक होकर हिंदुत्व के लिए लड़ना चाहिए। अगर भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना होगा। उदयपुर में धोखे से एक कन्हैया चला गया, लेकिन अब तो घर-घर में कन्हैया है। अब हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। हिंदू को जागना होगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। मेवाड़ तो महाराणा प्रताप, मीराबाई और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं की धरती है। कुम्भलगढ़ में भी भगवा फहराना है।’

उन्होंने धर्मसभा में आए लोगों को शपथ दिलाई कि राम-श्रीकृष्ण का विरोध करने वालों को जवाब देंगे, संतों की रक्षा करेंगे और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता, चैन से नहीं बैठेंगे। सभा में मौजूद मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये आए तो लगा कि प्रताप की खुशबू आई है। ये वो मेवाड़ है, जहां का घोड़ा चेतक भी वीर था और हाथी रामप्रसाद भी। मैं यहां भाषणबाजी या राजनीति नहीं करने आया हूं। केवल सनातन के लिए काम करता हूं और इसके लिए अपने प्राण भी न्यौछावर करूंगा।’

WhatsApp Image 2023 03 24 at 17.56.32

एसपी बोले- नियमानुसार होगी कार्रवाई

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा- उनके बयान का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि शास्त्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ंए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह धारा धर्म, जाति, भाषा या निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भावना बिगाड़ने के मामले में लगाई जाती है। इसमें 3 साल तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

By Jagnnath Singh Rao

Jagnnath Singh Rao - News Editor and Journalist