Goa : समुद्री तटों के लिए विख्यात गोवा में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को यहां स्वामी रामदेव सहित अन्य संतों एवं आध्यात्मिक हस्तियों से मुलाकात की
पद्मनाभ शिष्य सम्प्रदाय के प्रख्यात संत एवं श्री दत्ता पद्मनाभ पीठाधीश्वर सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामी से मिले ,गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे समाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी Jagnnath Singh Rao ने पद्मनाभ पीठ पहुंचकर सदगुरु स्वामी ब्रह्मेशानंद जी और गुरू माता ब्राह्मी देवी से मिलकर आशीर्वाद लिया और गोवा अध्यात्मिक पर्यटन की श्री सदगुरू की योजनाओं पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने आश्रम का भ्रमण कर वहां चल रही गतिविधियों तथा भावी योजनाओं की जानकारी ली
आपको बताते है इस मुहिम ले माध्यम से पद्मनाभ पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मेशनंद और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उत्तराखंड , हरिद्वार पर दौरे भी गए थे, इसी कड़ी में जगन्नाथ सिंह राव गोवा पहुंचे. गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की. इस दौरान प्रमोद सावंत ने कहा वे गोवा में स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहते हैं, इसके लिए हाल ही में हरिद्वार भी गए थे. स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और स्वामी अवधेशानंद जी से मुलाकात करी थी और गोवा आने का नियंत्रण दिया था
जगन्नाथ सिंह राव ने अपना पूर्ण सहयोग देने की इच्छा जाहिर की और पहले भी राव सनातन धर्म के कार्यक्रमों में शामिल हुए है, वर्तमान में उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ राजस्थान भीनमाल कार्यक्रम में देखा गया था