Goa : समुद्री तटों के लिए विख्यात गोवा में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को यहां स्वामी रामदेव सहित अन्य संतों एवं आध्यात्मिक हस्तियों से मुलाकात की
![गोवा के आध्यात्मिक पर्यटन को विकसित करने के प्रयास में माने जाने समाजसेवी Jagnnath Singh Rao ने स्वामी ब्रह्मेशानन्द जी और गोवा मुख्यमंत्री जी से भेंट की 15 गोवा पद्मनाथ पीठाधिश्वर गुरू brahmeshanand जी महाराज और ब्रह्मी देवी](https://www.khabarhardin.com/wp-content/uploads/2023/02/गोवा-पद्मनाथ-पीठाधिश्वर-गुरू-brahmeshanand-जी-महाराज-और-ब्रह्मी-देवी-1024x768.jpeg)
पद्मनाभ शिष्य सम्प्रदाय के प्रख्यात संत एवं श्री दत्ता पद्मनाभ पीठाधीश्वर सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामी से मिले ,गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे समाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी Jagnnath Singh Rao ने पद्मनाभ पीठ पहुंचकर सदगुरु स्वामी ब्रह्मेशानंद जी और गुरू माता ब्राह्मी देवी से मिलकर आशीर्वाद लिया और गोवा अध्यात्मिक पर्यटन की श्री सदगुरू की योजनाओं पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने आश्रम का भ्रमण कर वहां चल रही गतिविधियों तथा भावी योजनाओं की जानकारी ली
![गोवा के आध्यात्मिक पर्यटन को विकसित करने के प्रयास में माने जाने समाजसेवी Jagnnath Singh Rao ने स्वामी ब्रह्मेशानन्द जी और गोवा मुख्यमंत्री जी से भेंट की 16 Jagnnath Singh Rao with chief minister Dr Pramod sawant](https://www.khabarhardin.com/wp-content/uploads/2023/02/Jagnnath-Singh-Rao-with-chief-minister-Dr-Pramod-sawant.jpeg)
आपको बताते है इस मुहिम ले माध्यम से पद्मनाभ पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मेशनंद और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उत्तराखंड , हरिद्वार पर दौरे भी गए थे, इसी कड़ी में जगन्नाथ सिंह राव गोवा पहुंचे. गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की. इस दौरान प्रमोद सावंत ने कहा वे गोवा में स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहते हैं, इसके लिए हाल ही में हरिद्वार भी गए थे. स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और स्वामी अवधेशानंद जी से मुलाकात करी थी और गोवा आने का नियंत्रण दिया था
![गोवा के आध्यात्मिक पर्यटन को विकसित करने के प्रयास में माने जाने समाजसेवी Jagnnath Singh Rao ने स्वामी ब्रह्मेशानन्द जी और गोवा मुख्यमंत्री जी से भेंट की 17 गोवा में आध्यात्मिक पर्यटन को बढावा देने के अभियान के तहत स्वामी ब्रह्मेशानंद जी और मुख्य्मंत्री सावंत से मिले मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता Jagnnath Singh Rao](https://www.khabarhardin.com/wp-content/uploads/2023/02/Jagnnath-Singh-Rao-with-chief-Minister-Eknath-Shinde.jpeg)
जगन्नाथ सिंह राव ने अपना पूर्ण सहयोग देने की इच्छा जाहिर की और पहले भी राव सनातन धर्म के कार्यक्रमों में शामिल हुए है, वर्तमान में उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ राजस्थान भीनमाल कार्यक्रम में देखा गया था
![गोवा के आध्यात्मिक पर्यटन को विकसित करने के प्रयास में माने जाने समाजसेवी Jagnnath Singh Rao ने स्वामी ब्रह्मेशानन्द जी और गोवा मुख्यमंत्री जी से भेंट की 18 गोवा में आध्यात्मिक पर्यटन को बढावा देने के अभियान के तहत स्वामी ब्रह्मेशानंद जी और मुख्य्मंत्री सावंत से मिले मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता Jagnnath Singh Rao](https://www.khabarhardin.com/wp-content/uploads/2023/02/राजस्थान-भीनमाल-कार्यक्रम-में-शामिल-हुई-1024x682.jpeg)