Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री के कथित चमत्कारों के सामने आने के बाद मैजिशियन सुहानी शाह ने भी मन पढ़कर दिखाया था. सुहानी शाह को लेकर अब बागेश्वर धाम सरकार ने जवाब दिया है.
देशभर में सुर्खियों रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माइंड रीडर सुहानी शाह को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मणि और कांच में अंतर होता है। कांच मणि से ज्यादा चमकदार हो सकता है पर चमत्कार नहीं करता है। कुछ लोग तुक्का लगाकर एक-दो बातें बता सकते हैं। उनके पास तो रोज सैकड़ों लोग आते हैं। दरबार में उनकी पर्ची बनती है और वह सच निकलती है।
बागेश्वर सरकार को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच सुहानी शाह ने उनके चमत्कार को ट्रिक करार दिया था। उन्होंने कई चैनलों पर इसका लाइव डेमो भी दिया था। सुहानी शाह भारत की इकलौती महिला जादूगर है। वह कई किताबें भी लिख चुकी है। 32 साल की सुहानी को लोग जादू परी के नाम से भी बुलाते हैं।
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों खूब सुर्खियों में है. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में होने वाले कथित चमत्कारों पर उनके भक्तों को भरोसा है तो बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इसे चमत्कार नहीं, बल्कि ट्रिक बताते हैं. कई लोग तो कहते हैं कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अंधविश्वास फैलाते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने इन दावों और सवालों को लेकर एबीपी न्यूज पर जवाब दिया है.
सवालों पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. यानि जिसकी जैसी भावना होती है, वह भगवान को उसी रूप में देखता है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि न तो हम कभी कहते हैं कि हम चमत्कारी हैं और न हमने कभी ये कहा कि हम ईश्वर हैं. जो आम इंसान है, वही हम हैं.
अपने पास इन कथित दिव्य शक्तियों के बारे में बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि गुरु कृपा, ध्यान, अध्यात्म की मंत्र कृपा, हमारी वैदिक परंपरा… इन सबकी मदद से वो ऐसा कर पाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जब वह दरबार में बैठते हैं, बागेश्वर बाला जी का ध्यान करते हैं तो ये हो जाता है.
मैजिशियन ने किया था दावा
ये तो थे धीरेंद्र शास्त्री के दावे. इन दावों पर सवाल भी बहुत हैं. कई सारे मैजिशियन और माइंड रीडर भी ऐसा करने का दावा करते हैं. ऐसी ही एक युवा मैजिशियन सुहानी शाह कुछ दिन पहले ही एबीपी न्यूज पर आई थीं और उन्होंने कैमरे के सामने लोगों का माइंड रीड कर बताया था. हालांकि, सुहानी शाह इसे कोई चमत्कार नहीं कहती हैं. वे इसे एक ट्रिक बताती हैं जो अभ्यास के साथ सीखी जा सकती है.
सुहानी शाह के दावों पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
सुहानी शाह के दावों पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कला और दरबार में जमीन आसमान का फर्क है. मैजिशियन जो करते हैं वो कला है. कांच और मणि एक जैसे दिखाई तो देते हैं, लेकिन मणि जैसी लीला नहीं कर सकता. हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री ने मन पढ़ लेने वाली कला की बात मानी और कहा कि वह इसे नकारते नहीं हैं, लेकिन वे जो करते हैं, वह कृपा है.
भगवान राम को भी नहीं छोड़ा- शास्त्री
अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आरोप लगाने वालों ने तो भगवान राम को भी नहीं छोड़ा. मुझे आरोप लगाने वालों से मतलब नहीं है. भारतीय मंत्र चिकित्सा से लोगों का इलाज संभव है. भगवान बालाजी की कृपा से मैं ये कर पा रहा हूं. इसमें किसी को मिर्ची लगती है तो लगे.