बच्चों पर वैक्सीन की गुणवत्ता और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद आख़िरी अनुमिति दी गई.अब जल्द ही देश मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना के टीके दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: देश मे 12 साल से 18 साल के बच्चों को जल्द कोरोना का टीका (children Covid vaccine) लगेगा.स्वदेशी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को डीसीजीआई यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अनुमति दे दी है.इससे पहले सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी से अक्टूबर में ही प्रोपोजल भेजा था. इसके बाद DCGI ने कुछ और डाक्यूमेंट्स के आधार पर समीक्षा किया जिसमे काफी काफी वक्त लगा. दवा नियामक की तरफ से आख़िरी मुहर मिलने में देरी हुई लेकिन आज डीसीजीआई ने अंतिम मुहर लगा दी.इससे पहले दूसरी वैक्सीन के मामले में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद DCGI से फाइनल अप्रूवल मिलने में देरी नही हुई थी.
लेकिन मामला बच्चों की वैक्सीन का था तो किसी भी तरह की कोई गुंजाइश डीसीजीआई नही छोड़ी.बच्चों पर वैक्सीन की गुणवत्ता और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद आख़िरी अनुमिति दी गई।अब जल्द ही देश मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना के टीके दिए जाएंगे.
खबरों के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. हालांकि अभी यह रोल आउट नहीं की गई है. बच्चों के लिए यह वैक्सीन कब से उपलब्ध होगी और कब उनका वैक्सीनेशन शुरू होगा, इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है. भारत बायोटेक की दो से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी पहले दी गई थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर इसे 12 से 18 वर्ष के लिए कर दिया गया है.