मुंबई में राकेश मिश्रा की बेटी श्री का पहला बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे और बर्थडे सेलिब्रेशन को और खास बना दिया। इमप्पा के अध्यक्ष अभय सिन्हा के साथ निर्माता निशांत उज्जवल, रौशन सिंह, शर्मिला रौशन सिंह, संजय सिन्हा, पंकज तिवारी, बद्री झा, निर्देशक रजनीश मिश्र, अनंजय रघुराज, महेश वेंकट, विष्णु शंकर वेलु, लालबाबू पंडित, एक्टर यश कुमार और एक्ट्रेस शुभी शर्मा जैसे नामचीन लोग इस इवेंट का हिस्सा बने।
राकेश मिश्रा ने अपनी बेटी श्री के पहले बर्थडे पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा और खुशी भरा पल है। श्री को सबका प्यार और आशीर्वाद मिला, ये मेरे लिए बहुत खास है।” उन्होंने सबको प्यार से बुलाते हुए कहा, “आप सबका साथ और आशीर्वाद मेरे लिए अनमोल है।”
बर्थडे पार्टी में बच्चों के लिए ढेर सारे खेल, म्यूजिक और मजेदार एक्टिविटीज रखी गईं, जिससे हर कोई जमकर एंजॉय करता नजर आया। मेहमानों ने श्री को ढेर सारा प्यार दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।