IMG 20231130 WA0098

वाराणसी: कहते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ाई आसान नहीं होती , और यह बात अक्षरशः सच साबित हुई है । रितेश पांडेय विगत 8 दिनों स इस भ्रस्टाचार से लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में वे बुरी तरह से घायल हो गए हैं । लेकिन वो कहते हैं न कि हिम्मते मर्दा तो मददे ख़ुदा, ये वाली लोकोक्ति सच साबित हुई है रितेश पांडेय के साथ । इस घायलावस्था में भी इन्होंने हार नहीं मानी और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई को अनवरत जारी रखा हुआ है । दरअसल रितेश पाण्डेय इनदिनों बनारस के चौबेपुर में फ़िल्म भ्रस्टाचार की शूटिंग में व्यस्त हैं । और कल फ़िल्म का क्लाइमैक्स एक्शन सीक्वेंस शूट करते समय वे घायल हो गए । इस कंपकपाती ठंड और बारिश के बीच लगभग 200 फाइटर्स के साथ शूट कर रहे थे। इतने लोगों के साथ गिरते तापमान के बीच भी रितेश पाण्डेय ने अपने सीन से माहौल में गर्मी पैदा कर दिया था।

फाइट मास्टर दिलीप यादव ने बताया कि बॉडी डबल ना लेकर रितेश पाण्डेय खुद से ही सारे एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं और इसी क्रम में क्लाइमैक्स सीन शूट करते समय इनको चोट लग गई । इस कारण से शूटिंग थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई लेकिन रितेश पाण्डेय का काम के प्रति ऐसा समर्पण ही है कि ये तुरंत इलाज कराकर शूटिंग पर वापस लौट आए और फ़िल्म की शूटिंग को जरा सा भी विलम्ब नहीं होने दिया । आज भी वे शूटिंग पर समय से पहुँचे और कहा कि अब वे पूरी शूटिंग करने के बाद ही सम्पूर्ण इलाज़ के लिए जाएंगे ।

img 20231130 wa00911223284851619563111

रितेश पाण्डेय ने यह भी कहा कि अपने चोट के कारण मैं किसी निर्माता का नुकसान नहीं करा सकता और उन्होंने जो कमिटमेंट किया है उसे पूरा करके ही दम लेंगे । इस भ्रष्टाचार की लड़ाई में रितेश पाण्डेय का साथ अभिनेत्री प्राप्ति शुक्ला भी बखूबी दे रही हैं

यशस्वी फ़िल्म क्रिएशन व यशस्वी इंफ्राहाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म भ्रष्टाचार के निर्माता हैं संजय गुप्ता । वहीं संजय गुप्ता के लिखे इस भ्रष्टाचार का निर्देशन कर रहे हैं एच एस पवन । फ़िल्म के गीत लिखे हैं सन्तोष पूरी व आशुतोष तिवारी ने जिन्हें संगीत से सजाने का काम किया है सन्तोष पूरी व अजय वर्मा ने ।

इनके बनाये संगीत पर नृत्य निर्देशन कर रहे हैं डांस मास्टर रिक्की गुप्ता व सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं महेश जी । इस फिल्म मे रितेश पांडेय संग प्राप्ति शुक्ला, सुशील सिंह, विनीत विशाल, अयाज़ खान, अजय पाठक व शान चतुर्वेदी नज़र आने वाले हैं। शांति प्रोडक्शन के ( तहत ) सहयोग से इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में किया जाएगा। इस भ्रष्टाचार के प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं अजय पाठक , इपी हैं जुबेर शाह व बृजेश टाइगर। कला पक्ष देख रहे हैं राम कुमार व प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला ।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor