Barmer, Rajasthan: पचपदरा थाना इलाके के खट्टू गांव में ख़तरनाक घटना के चलते दो सगे मासूम भाइयों की जिंदगी ख़त्म हो गई। सन्नाटे भरे हादसे में इन दोनों बच्चों की पानी की डिग्गी में डूब जाने से मौत हो गई। हादसे की ख़बर सुनते ही गांव में तहलका मच गया और मातम प्रस्तुत है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को बाड़मेर के पचपदरा इलाके के खट्टू गांव निवासी बाबूलाल चौधरी के घर के पास यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। बाबूलाल के घर के आगे पानी की डिग्गी बनी हुई थी, जिसमें उनके नजदीक रहने वाले खट्टू निवासी जेठाराम चौधरी के बेटे कृष्ण (12) और श्रवण (11) खेल रहे थे। एक कानपूर की वेबसाइट से अनुवादित ख़बर के अनुसार, इसी दौरान श्रवण का पैर फिसल गया और वह डिग्गी के अंदर गिर गया। इस पर छोटे भाई कृष्ण ने बड़े भाई को बचाने के लिए डिग्गी के अंदर कूद गया, लेकिन उन्हें भी पानी में डूबना पड़ा।
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके परिवार और गांव के लोग तुरंत डिग्गी के पास पहुंचे, लेकिन उन्हें नजर नहीं आया। इसके बाद स्थानीय लोग गोताखोरों को बुलाकर लगभग दो घंटे तक पानी में सर्च ऑपरेशन चलाया। दोनों मासूम बच्चों की शव खोजकर निकाले गए, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। इस भयानक हादसे के बाद परिवारों में गहरा दुख और गांव में मातम छा गया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और उन्हें परिवार को सुपुर्द कर दिया है। इस हादसे ने गांव के जेठाराम को उसके दो सगे बेटों को खो देने का दर्द दिया है। इस दुखद समय में गांव के लोग उनके परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।
पचपदरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में श्रवणकुमार (11) और कृष्णाकुमार (12 ) पिता जेठाराम जाट निवासी खट्टू थाना पचपदरा दोनों भाई खेल रहे थे। इसी दौरान एक भाई का पैर फिसल गया और डिग्गी में डूब गया और दूसरा बचाने के लिए गया, तो वह भी डूब गया। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किए गए