मेरठ मुठभेड़मेरठ मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में जानी थाना क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वाहन चेकिंग के दौरान हुई थी मुठभेड़

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सरधना और जानी पुलिस ने की है। दरअसल, जानी थाना पुलिस सतवाई मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई। शातिर लुटेरे परतापुर के सागर और मुंडका दिल्ली के रोहित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और ढढरा के जंगल की ओर भागने लगे। वहीं, पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गए।

दोनों बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर लूट के मुकदमे दर्ज

हैं। एक सप्ताह पहले गंग नहर पटरी पर मुजफ्फरनगर निवासी राजेश सैनी के साथ मारपीट करते हुए कार लूटी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। रविवार को जानी थाना क्षेत्र मे स्विफ्ट कार लूट ली थी। फिलहाल, पुलिस में अल्टो व स्विफ्ट कार बरामद कर ली है।

बदमाशों के कब्जे से कार व तमंचा बरामद

बदमाशों के पास से तमंचा भी बरामद हुए हैं। आरोपी सागर व राहुल पर थाना जानी में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसपी देहात कमलेश्वर ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से दोनों लूट हुई कार का तमंचा बरामद हुई है। नहर पटरी पर बदमाश लूटपाट करते थे। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor