जयपुर जेडीए में कमिश्नर और सचिव के बदलने के साथ ही यहां मौजूद जोन उपायुक्तों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव हो गया। सचिव नलिनी कठोतिया ने एक आदेश जारी करते हुए मौजूदा 11 जोन उपायुक्तों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उनके जोन बदले है। इसमें कई ऐसे जोन उपायुक्त है जो लम्बे समय से एक ही जोन में टिके हुए थे
सचिव से जारी आदेशों के मुताबिक जोन 7 में पिछले ढाई से लगे रामरतन शर्मा को हटाकर उनको जोन 13 में लगाया है, जबकि जोन 7 में उनकी जगह वीरेन्द्र सिंह भाटी को लगाया है। जोन एक उपायुक्त अंजू वर्मा को जोन 2 में, शैफाली कुशवाहा को जोन 2 से पृथ्वीराज नगर उत्तर (द्वितीय), मानसिंह मीणा को जोन 4 से जोन जोन 9 में लगाया है।
इसी तरह बलवंत सिंह लिग्री को जोन 5 से जोन 4, जगत राजेश्वर को जोन 9 से जोन 5 में लगाया है। राष्ट्रदीप यादव को जोन 11 से हटाकर जोन 3, और निशा को जोन 13 से हटाकर जोन एक में लगाया है। इनके अलावा विजेन्द्र कुमार मीणा को पृथ्वीराज नगर उत्तर (द्वितीय) से हटाकर पृथ्वीराज नगर दक्षिण (द्वितीय), मेघराज सिंह मीणा को पृथ्वीराज नगर दक्षिण (द्वितीय) से हटाकर जोन 10 और ट्रासंफर हाेकर जेडीए आए राधेश्याम मीणा को जोन 11 का उपायुक्त पद पर लगाया है।