आयुष मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म’ मेरे हमसफर’ का पहला पोस्टर आज रिलीज हुआ ! फिल्म के केन्द्रीय भूमिका में विमल पांडेय , सोनालिका प्रसाद और मनीषा यादव नजर आएंगे! फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म के निर्माता सत्येन्द्र तिवारी ने कहा की फिल्म लव स्टोरी व पारिवारिक कहानी पे आधारित है!
फिल्म में लव रोमांश के साथ फैमली ड्रामा से भरपूर है! बता दे की कहानी प्रधान भोजपुरी फिल्मों की श्रीनखला के फिल्म ‘मेरे हमसफर’ एक ऐसी फिल्म है , जो सभी वर्ग के दर्शको को खूब पसंद आएगी! फिल्म का पहला पोस्टर में विमल पांडेय गिटार लेकर रोमांश मुंड में नजर आ रहे है , वही सोनालिका प्रसाद लाल कुर्ती में संगीतो का आनंद लेकर झूम रही है
बात करे मनीषा यादव की तो पारिवारिक संस्कारो में अपना लुक के साथ इंजॉय करते नजर आ रही है! आप लोग यह सोच रहे होंगे कि एक हीरो के साथ दो हीरोइन अब मुदा ये है कि विमल पांडेय की धर्मपत्नी कौन होंगी इसकी जानकारी तो आपको फिल्म देखने के बाद ही समझ मे आएगा! अक्शर निर्माता सत्येन्द्र तिवारी की फिल्म पारिवारिक मुदो पे ही बनती है जिसमे यह पुरा पूरा सस्पेंस रहता है , दो हीरोइन जिसमे एक हीरो का किरदार क्या रहेगा!
फिल्म के निर्माता सत्येन्द्र तिवारी व सोनालिका प्रसाद है! निर्देशक सूरज गिरी है! गीतकर एस. कुमार व वीरेंद्र पांडेय है! संगीतकार एस. कुमार है! लेखक एबी. मोहन है! डीओपी प्रमोद पांडेय है! नृत्य कानू मुखर्जी और विवेक थापा व मारधाड़ दिनेश यादव है! संकलन आलोक सिंह है! फिल्म प्रचारक रितिक कौशिक है! आर्ट डाइरेक्टर राम बाबू ठाकुर का है! पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो व मेकअप प्रकाश चंद्र है! फिल्म पब्लिसिटी प्रशांत बेहरा है!
फिल्म के मुख्य भूमिका में विमल पांडेय , सोनालिका प्रसाद , मनीषा यादव , अनूप अरोरा , नीलम पांडेय , विद्या सिंह , जेपी सिंह , उदय श्रीवास्तव , साहब लाल धारी , सोनू पांडेय , शिखा चौबे आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे!