Rajasthan University Student leader Viral Video News: सोशल मीडिया पर 1st India News एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि वह इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इस खबर के बाद फर्स्ट इंडिया न्यूज को सोशल मीडिया यूजर द्वारा काफी ट्रोल किया गया।
छात्र नेता निर्मल चौधरी की फेसबुक आईडी पर अश्लील वीडियो वायरल
Rajasthan University Student leader Viral Video News
इस खबर के बाद फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की सोशल मीडिया पर ने जमकर आलोचना की गई…
Rajasthan University Student leader Viral Video News पर यूजर ने क्या लिखा जानिए
• एक यूजर ने लिखा… इस ख़बर के लेखक को संयुक्त राष्ट्र संघ में निजी तौर पर बुलाकर पुरुस्कृत किया जाना चाहिए।
• एक अन्य यूजर ने लिखा… वर्तमान में राजनीति के गिरते हुए स्तर के साथ ही मिडिया का भी गिरता हुआ स्तर…
• वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा…. लगता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ डगमगाने लगा है, जिस खबर की पुष्टि नहीं तो विश्वविद्यालय का नाम लिखकर उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाना निंदनीय है
#Shame_1st_india_news
• वहीं एक यूजर ने लिखा की……जिस खबर की पुष्टि नहीं तो हमारे #राजस्थान_विश्वविद्यालय का नाम लिखकर उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाना निंदनीय ! @1stIndiaNews
#Shame_1st_india_news
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा… मेरी उम्र भी करीब 30 साल की हो गई है, मुझे राजनीति, सामाजिक, और मीडिया जगत में काफी रुचि है 2006 यानी 17 साल से सोशल मीडिया पर सक्रिय हूं आज तक ऐसी खबर जीवन में कभी नही देखी बहुत ही शर्मनाक अपने आप में चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया जगत के लिए शर्म से सिर झुकाने वाली खबर भगवान इनको शुद्धबुद्धि प्रदान करें।
Nirmal Choudhary: राजस्थान विश्विद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के फेसबुक अकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट किए गए हैं
Nirmal Choudhary (निर्मल चौधरी) ने कहा कि उनका अकाउंट हैक कर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। अध्यक्ष ने साइबर थाने में इसको लेकर मामला भी दर्ज करवाया है। निर्मल ने बताया कि आज मेरी फेसबुक अकाउंट की स्टोरी पर अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं।
इसकी जानकारी मुझे अपने समर्थकों से मिली। इस मामले को लेकर मैंने थाने में मामला दर्ज करवाया है ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके।
Rajasthan University छात्रसंघ अध्यक्ष Nirmal Choudhary के फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियो अपलोड, Nirmal Choudhary ने कहा- उनका अकाउंट हुआ हैक
Rajasthan University के छात्रसंघ अध्यक्ष Nirmal Choudhary के फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियो अपलोड होने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर निर्मल चौधनी ने बताया है कि उनका अकाउंट हैक हुआ है.
Nirmal Choudhary (निर्मल चौधरी) ने बताया- आज मेरी फेसबुक अकाउंट की स्टोरी पर अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं। इसकी जानकारी मुझे भी अपने समर्थकों से मिली। इसके बाद मैंने फेसबुक पर शिकायत करने के साथ ही मैं साइबर थाने में भी मामला दर्ज करवा रहा हूं। ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके। मेरा ऑफिशियल अकाउंट फिर से रिकवर हो सके।
Nirmal Choudhary (निर्मल चौधरी) ने कहा- पिछले कुछ वक्त से कुछ लोग बेवजह मुझे टारगेट कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों मेरे ऑफिस में पथराव किया गया। वहीं, अब मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर अश्लीलता फैलाई जा रही है। मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं पुर जोर तरीके से साजिश रचने वालों के खिलाफ लड़ाई लडूंगा। उनकी हकीकत सामने लाकर रहूंगा।
Nirmal Choudhary (निर्मल चौधरी) के साथ पहले भी हो चुका थप्पड़ कांड
बता दें कि 23 जनवरी को महारानी कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान Rajasthan University के छात्रसंघ अध्यक्ष Nirmal Choudhary और महासचिव अरविंद के बीच झगड़ा हुआ था। मंच पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक रामलाल शर्मा के सामने अरविंद जाजड़ा ने निर्मल चौधरी के थप्पड़ मारकर मंच से नीचे गिरा दिया था। इसके बाद दोनों छात्र गुटों के बीच काफी मारपीट हुई। दोनों छात्रनेताओं का झगड़ा होने के बाद जाट समाज के लोग एक करने में जुट गए थे। फिर दोनों के बीच सुलह करवा दी गई थी। नों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था। जाट समाज के लोगों ने दोनों के बीच विवाद को खत्म कराया था।