Munna Dubey(मुन्ना दुबे): कहते हैं कि इंसान के सितारे जब बुलन्दी पर हों तो वो मिट्टी भी छुन्दे तो वो सोना बन जाता है , लेकिन जब बात गीत संगीत की हो तो वहां किसी शॉर्ट कट से आप बुलंदियों पर नहीं पहुंच सकते , बल्कि यूँ कहें तो आपको गीत संगीत की दुनिया मे सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम के साथ साथ अपनी किस्मत का साथ मिलना भी आवश्यक हो जाता है
आजकल संगीतकार मुन्ना दुबे के सितारे भी इसी प्रकार की बुलन्दी पर हैं । वे लगातार एक के बाद एक फिल्मों में संगीत से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी धमक जमाए हुए हैं।
मूल रूप से बिहार के बक्सर के रहने वाले मुन्ना दुबे का इस फ़िल्म इंडस्ट्री में सफर आसान नहीं रहा है । उन्होंने काफी संघर्ष के बाद आज इंडस्ट्री में इतनी सफलता हासिल किया है । आज की सफलता के पीछे उन्होंने एक लंबा रास्ता तय किया है ।
पहले उन्होंने गीतकार के रूप में अपना फिल्मी सफर शुरू किया था । कई लोगों के पास अपने गीतों को लेकर जाते थे उसके बाद लोगों के तरह तरह की बातों को सुनकर आज उन्होंने अपना मुक़ाम हासिल किया । फिर धीरे धीरे उन्होंने संगीत की दुनिया मे कदम रखा और आज वे भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सफलतम गीतकार-संगीतकार के रूप में गिने जा रहे हैं । करीब 800 से ज्यादा फ़िल्म करके उन्होंने बड़ी मुकाम हासिल की !
जल्द ही मुन्ना दुबे खुद के गाये और संगीत दिए हुए कई वीडियो एलबम में बतौर मॉडल परफॉर्मेंस करते हुए भी नज़र आएंगे । उनके पास आज की तारीख़ में चाची नंबर 1 , भईया राजा बजायेगा बाजा , वृषा , महापात्र , रिश्ता कर्ज का ,शादी by चांस , किडनैप, प्रीत का साया,दो दिल बँधे एक डोरी से जैसी बड़ी बड़ी फिल्में हैं । और वे अपनी इस सफ़लता को बेहतरीन तरीके से एन्जॉय कर रहे हैं