Neha Singh Rathore New Song – ‘यूपी में का बा’ गाने से फेमस और उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने न्यू गाने को लेकर सुर्खियों में है. नेहा सिंह का ये नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार नेहा सिंह राठौर के निशाने पर अडानी और सरकार है. नेहा सिंह ने इस गाने को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोकतंत्र, विकास, विपक्ष, अडानी जैसे मुद्दों का जिक्र किया है. बता दें कि नेहा सिंह राठौर अपने गानों से सरकार और देश की स्थिति पर कटाक्ष करने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. नेहा सिंह राठौर को लेकर उस वक्त विवाद हो गया था, जब उनके एक गाने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस थमा दिया था. उस वक्त विपक्ष ने नेहा सिंह राठौर का समर्थन किया था.
नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कुल धन नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा… साहब जी कहें विकास हो रहा बा, इस गाने से नेहा सिंह राठौर ने लोकतंत्र, संसद में विपक्ष की स्थिति और अडानी के ऊपर लगे आरोपों समेत कई मुद्दों को शामिल किया है. नेहा सिंह ने दूसरी लाइन में कहा है कि ‘ संसद से विपक्ष के निकास हो रहल बा…साहब जी कहें विकास हो रहा बा’ इधर, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस गाने का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि देसवा का सत्यानास हो रहल बा… सहिब जी कहत विकास हो रहल बा…
लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने नया पॉलिटिकल गीत गाया है। अडानी मामला और विकास को मुद्दा बनाकर “कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा” गीत गाकर केंद्र सरकार पर तंज सका है।
यूपी पुलिस से नोटिस मिलने को भी गाने में शामिल किया है। नेहा ने डिग्री पर सवाल उठाया है। पेंशन के सवाल और विपक्ष की स्थिति पर भी व्यंग्य की है।
‘यूपी में का बा’ गीत से मशहूर हुई गायिका नेहा सिंह राठौर को पिछले महीने यूपी पुलिस की ओर से नोटिस थमाया गया था। पुलिस का मानना था कि उनके गाने से समाज का माहौल बिगड़ रहा है। नोटिस मिलने के बाद नेहा कानूनविद काटजू से मिलने गई थीं। काटजू ने नोटिस को गलत बताया था।
नेहा ने नए गीत में किस-किस पर निशाना साधा
नये गीत उन्होंने गाया है- ‘कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा और साहेब जी कहें विकास हो रहल बा… दोस्ती में देशवा के नाश हो रहल बा और साहेब जी कहें विकास हो रहल बा…चाटुकार सत्ता के खास हो रहल बा और साहेब जी कहें विकास हो रहल बा…हंगर इंडेक्स में उपहास हो रहल बा और साहेब जी कहें विकास हो रहल बा…बुढ़वन के पेंशन पर जुआ-ताश हो रहल बा और सैंया जी कहें विकास हो रहल बा…मीडिया चौकीदरवा के दास हो रहल बा और राजा जी कहें विकास हो रहल बा…संसद से विपक्ष के निकास हो रहल बा और साहेब जी कहें विकास हो रहल बा…डेमोक्रेसी के गर्दन में फांस हो रहल बा और साहेब जी कहें विकास हो रहल बा…इनकर डिग्री पर हमको न विश्वास हो रहल बा, इ त अनपढ़ बुझालें आभाष हो रहल बा… और साहेब जी कहें विकास हो रहल बा…लोकगायन न इनके बर्दाश्त हो रहल बा…गीत गईला पे नोटिस अब पास हो रहल बा.. और साहेब जी कहें विकास हो रहल बा…गावअ हो भैया विकास हो रहल बा…गावअ हो सोहर विकास हो रहल बा…. बजाव बधइयां विकास हो रहल बा।’
पारंपरिक लोकगीत के साथ सामयिक गीत भी गाती हैं
बता दें कि नेहा सिंह ने पिछले दिनों लाइव आकर दिखाया था कि एक गीत लिखने के लिए कितने कागज फाड़ने पड़ते हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि कभी मूड बन जाता है तो एक बार में गीत लिख लेती हूं, लेकिन जब मूड ठीक नहीं रहता तो तो देर लगती है। नेहा की खासियत यह रही है कि वह पारंपरिक लोकगीत गाती ही हैं। इसके साथ ही सामयिक मुद्दों पर भी व्यंग्य गीत गाती हैं। इससे उनके यूट्ब फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
कानपुर देहात कांड पर गाया था गाना, 7 सवालों पर 3 दिन में जवाब मांगा
यूपी में का बा…गाकर सुर्खियों में आईं लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी किया है। नेहा ने कानपुर देहात कांड में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत के बाद “यूपी में का बा सीजन-2” गाना गाया था। इसमें उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा था।
नेहा को नोटिस कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने भेजा है। मंगलवार को नेहा के दिल्ली के एड्रेस पर पुलिस ने उनको नोटिस थमाया। इस नोटिस में नेहा से 7 सवालों का जवाब 3 दिन के भीतर मांगा गया है। पुलिस का दावा है कि नेहा के गीत से समाज का माहौल बिगड़ रहा है